Tata Nano से भी बेहतर Chery Little Ant इलेक्ट्रिक कार जल्द होगी लॉन्च, बूढ़े भी हो जायेंगे दीवाना

Aindrila Dhani

Published on:

chery-little-ant-2024

Chery Little Ant Mini EV : भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक गाड़ी आपको देखने को मिल जाएगी। पिछले कुछ समय से इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर की डिमांड अचानक बहुत बढ़ गई है। असल में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम के कारण इलेक्ट्रिक गाड़ियां बाजार में आई थी। लेकिन अब उनके आकर्षक डिजाइन और शानदार परफॉर्मेंस के वजह से बहुत लोग पेट्रोल और डीजल गाड़ियां इस्तेमाल करना ही नहीं चाहते हैं। इसलिए अचानक से इन गाड़ियों की डिमांड बहुत बढ़ गई है।

   

इसे देखकर भारतीय बाजार में बहुत सारे कंपनियां इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर धीरे-धीरे लॉन्च करना शुरू कर दिया है। जिनमें से एक है Xiaomi SU7। लेकिन हाल ही में भारतीय इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल बाजार में तहलका मचा रही है Chery Little Ant Mini EV। यह गाड़ी अभी भी लॉन्च नहीं हुई है। लेकिन आने से पहले ही लोगों के दिल पर राज कर रही है। इस गाड़ी में 4 लोग आराम से बैठ पाएंगे। जो लोग कंपैक्ट गाड़ी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं यह मॉडल उनके लिए पर्याप्त होगा।

Chery Little Ant Mini EV: फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में बहुत सारे एडवांस्ड फीचर्स जोड़ा गया है। इसमें आपको 10.1 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एडजेस्टेबल सेट और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है। रात में गाड़ी ड्राइव करते वक्त सहायता मिले इसलिए एलईडी हेडलाइट और एलइडी तैल लाइट भी दिया गया है। सुरक्षा के लिए आपको मल्टीपल एयरबैग, इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिल जाएगी।

Chery Little Ant Mini EV: रेंज

इस गाड़ी में आपको तीन बैटरी पैक वेरिएंट मिल जाएगी। एक है, 25.05 kWh कैपेसिटी की लिथियम आयन बैट्री पैक। इसके जरिए गाड़ी 250 किलोमीटर तक रेंज दे सकती है। दूसरी है, 29.3 kWh कैपेसिटी की लिथियम आयन बैट्री पैक। इसके जरिए गाड़ी 301 किलोमीटर तक चल सकती है। और तीसरी है, 40.3 kWh कैपेसिटी की लिथियम आयन बैट्री पैक। इस बैटरी की सहायता से Chery Little Ant Mini EV लगभग 408 किलोमीटर तक रेंज दे सकती है।

Chery Little Ant Mini EV: कीमत

कीमत के बारे में बात करें तो, Chery Little Ant Mini EV अभी सिर्फ चीन में उपलब्ध है। वह इस गाड़ी की कीमत है 77,900 युआन। जो भारतीय रुपए में करीब 8.93 लख रुपए है। इस गाड़ी की टॉप वैरियंट चीन में 82,900 युआन मैं उपलब्ध है। जो कि भारतीय रुपए में लगभग 9.49 लख रुपए है।