MG Gloster : भारतीय बाजार में आपको एक से बढ़कर एक एसयूवी देखने को मिल जाएगा। लेकिन भारत के सड़कों पर अपना नाम कायम करने उतर रहा है एक नई फोर व्हीलर। इसमें आपको आरामदायक केबिन के साथ मिल जाएगा आधुनिक फीचर्स। यह गाड़ी देखने में भी बहुत आकर्षक है।
इस निबंध में हम बात करने वाले हैं MG Gloster के बारे में। इस गाड़ी में दमदार इंजन के साथ आधुनिक फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। माइलेज के मामले में भी काफी शानदार है यह गाड़ी। इस गाड़ी के अंदर अब आराम से पैर फैला के बैठ सकते हैं। प्रीमियम क्वालिटी के साथ कम कीमत में भारतीय बाजार में तहलका मचाने जल्द ही आ रहा है यह गाड़ी।
MG Gloster : क्वालिटी
क्वालिटी के मामले में यह काफी प्रीमियम है। इसमें आपको लग्जरी केबिन मिल जाएगी। सुनने में आ रहा है, इस गाड़ी की केबिन बहुत आरामदायक है। पैसेंजर और ड्राइवर के सुविधा की हर एक फीचर इस गाड़ी के केबिन में दिया गया है। प्रीमियम क्वालिटी की के साथ आपको पर्याप्त हेडरूम और लेग रूम की सुविधा मिलेगी। आधुनिक डैशबोर्ड भी दिया गया है।
MG Gloster : सेफ्टी फीचर्स
गाड़ी खरीदने के समय लोग अक्सर उसके सेफ्टी के बारे में सोचते हैं। तो आपको बता दूं, यह गाड़ी संपूर्ण सुरक्षित है। इसमें आपको कई सारे सेफ्टी फीचर्स मिल जाएंगे। इनमें शामिल है- एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफास्ट डिस्ट्रीब्यूशन। आपकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस गाड़ी में एयरबैग भी दिया गया है।
MG Gloster : आधुनिक फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स के साथ-साथ आपको अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी पर आधारित फीचर्स भी मिल जाएंगे। इस गाड़ी में एक बड़ा टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके साथ अन्य फीचर्स भी है। इन सब फीचर्स की सहायता से आप मजेदार सवारी उपभोग कर सकते हैं। फोर व्हीलर में नेवीगेशन और कनेक्टिविटी सिस्टम जोड़ा गया है।
MG Gloster : इंजन एवं परफॉर्मेंस
एक गाड़ी अगर धमाकेदार इंजन के साथ पेश किया जाए तो ग्राहक उसमें ही फ़िदा हो जाते हैं। अभी भी यह गाड़ी भारतीय बाजार में नहीं उतरी है। लेकिन ऑनलाइन रिपोर्ट के मुताबिक, MG Gloster मैं दमदार इंजन का उपयोग किया गया है। इसके चलते आपको अच्छी खासी माइलेज भी मिल जाएगी। इस एसयूवी के जरिए आप लंबे सफर पर जा सकते हैं।
MG Gloster : कीमत
यह एक प्रीमियम फोर व्हीलर है। इसकी कीमत अन्य गाड़ियों से तुलना में अधिक हो सकता है। हालांकि इस बारे में हमें अभी भी जानकारी नहीं है। यह गाड़ी आप देशभर में उपलब्ध कोई भी डीलरशिप से खरीद सकते हैं।