Volkswagen Virtus: धांसू लुक के साथ में आ गई Volkswagen की सबसे लग्जरी और स्मार्ट कार, मात्र ₹2.31 लाख की डाउन पेमेंट में घर लाएं

Aindrila Dhani

Published on:

volkswagen-virtus-car-2024

Volkswagen Virtus: आप फोर व्हीलर खरीदना चाहते हैं! लेकिन सिर्फ 2.50 लाख रुपए बजट है! चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि आज हम इससे भी कम कीमत में लेकर आए हैं एक ताबड़तोड़ फोर व्हीलर की पता। इसमें आपको मॉडर्न फीचर्स के सारे सुविधा मिल जाएगी। इसके साथ धमाकेदार परफॉर्मेंस तो मिलेगा ही।

   

इस निबंध में हम बात कर रहे हैं Volkswagen Virtus के बारे में। कम बजट में यह गाड़ी आपके दिल को लुभा लेगी। आकर्षक लुक के साथ इस गाड़ी में 1 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। फीचर्स के मामले में भी काफी बढ़िया है यह गाड़ी। विस्तार से जान लीजिए।

Volkswagen Virtus: परफॉर्मेंस

सबसे पहले हम इस गाड़ी के परफॉर्मेंस के बारे में बात करेंगे। कंपनी द्वारा इस फोर व्हीलर में 1 लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन का उपयोग किया गया है। यह इंजन सर्वाधिक 150 पीएस पावर और 250 एनएम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके साथ-साथ आधुनिक फीचर्स और शानदार माइलेज भी इस गाड़ी में आपको मिल जाएगी।

Volkswagen Virtus: कीमत

अब हर किसी का ख्वाब है एक लग्जरी फोर व्हीलर खरीदना। लेकिन इस महंगाई में फोर व्हीलर खरीदना काफी मुश्किल हो गया है। आप चाहे तो कम कीमत में भी शानदार गाड़ी खरीद सकते हैं। इसमें आपको लग्जरी इंटीरियर मिल जाएगी। इस गाड़ी में आप लंबे सफर का मजा उठा सकते हैं। Volkswagen Virtus की कीमत 11.5 लाख रुपए से शुरू हो रहा है। और इस गाड़ी की टॉप मॉडल की कीमत लगभग 19.4 लाख रुपए है। आप चाहे तो सिर्फ 2.31 लाख रुपए में यह गाड़ी खरीद सकते हैं।

ऐसे सिर्फ 2.31 लाख रुपए में Volkswagen Virtus खरीदेंगे?

हाल फिलहाल में फाइनेंस प्लान के जरिए गाड़ी खरीदना बहुत आम बात हो गई है। आप चाहे तो इसका लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ 2.31 लाख रुपए डाउन पेमेंट करनी होगी। इसके बाद 12 प्रतिशत ब्याज के हिसाब से 3 साल के लिए हर महीने 24 हजार 582 रुपए किस्त भरना पड़ेगा।