Hyundai Inster EV: टाटा पंच EV की खटिया खड़ी करने हुंडई मोटर्स लेकर आ गया है एक नया इलेक्ट्रिक एसयूवी, मिलेगी 300 KM की रेंज

Aindrila Dhani

Published on:

hyundai-inster-ev

Hyundai Inster EV: कुछ समय से पेट्रोल और डीजल के दाम में फर्क पड़ा है। अचानक से कीमत बढ़ने के कारण आम इंसान को समस्या का सामना करना पड़ा है। इस कारणवश इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड बहुत बढ़ गई है। इस सेक्टर में बहुत सारे कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट पेश किया है। इनमें से एक है हुंडई। सुनने में आ रहा है बहुत जल्द भारतीय बाजार में हुंडई मोटर्स की धमाकेदार गाड़ी की इलेक्ट्रिक वेरिएंट देखा जाएगा।

   

हाल ही में इस गाड़ी की ट्रेलर सामने आई है। हम बात कर रहे हैं Hyundai Inster EV केबारे में। इस ट्रेलर में गाड़ी की पहली झलक सामने आई है। यह गाड़ी आकर्षक लुक के साथ झक्कास फीचर्स लेकर मार्केट में उतारने वाला है। यह देखने में तो शानदार हौ ही, परफॉर्मेंस के मामले में भी काफी लाजवाब होने वाला है।

Hyundai Inster EV: फीचर्स

सबसे पहले हम इस गाड़ी की फीचर्स के बारे में बात करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस गाड़ी में कई सारे आधुनिक फीचर्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। हाल फिलहाल में जो इलेक्ट्रिक गाड़ीयां भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर में पेश हुई है उन सब गाड़ियों में मॉडर्न टेक्नोलॉजी से लैस फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। हुंडई की इस गाड़ी में सब की उम्मीद कुछ ज्यादा है।

ट्रेलर में दिख रहा है इस गाड़ी की आगे की तरफ टाटा पंच EV के जैसे चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा पिक्सल स्टाइल क्याइड एलिमेंट सर्कुलर एलइडी दिया गया है। इसमें विंडस्क्रीन और एलॉय व्हील बी मिल जाएगा।

Hyundai Inster EV: परफॉर्मेंस

परफॉर्मेंस के मामले में भी जबरदस्त होने वाला है यह गाड़ी। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की बैटरी और मोटर को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आया है। लेकिन सुनने में आ रहा है Hyundai Inster EV सिंगल चार्ज में 335 किलोमीटर तक रेंज दे सकती है।

Hyundai Inster EV: कीमत

यह गाड़ी अभी भी भारत में लॉन्च नहीं हुआ है। जल्द हो सकता है। कीमत के बारे में भी कोई जानकारी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं लाया गया है। ऑनलाइन रिपोर्ट्स के अनुसार इस गाड़ी की कीमत लगभग 8 लाख रुपए से 10 लाख रुपए के बीच हो सकता हैं।