New Ambassador: एक बार फिर से भारत के सड़कों पर दौड़नेवाला है एम्बेसडर! हिंदुस्तान मोटर्स ने तैयारी शुरू कर दिया है ‌‌

Aindrila Dhani

Published on:

new-ambassador-2024

New Ambassador : भारत के साथ गाड़ियों का संबंध बहुत पुराना है। एक वक्त था जब एंबेसडर सिर्फ भारत के हायर क्लास फैमिली के पास हुआ करता था। हिंदुस्तान मोटर्स की यह गाड़ी 1970 तक भारत के सड़कों पर राज किया करता था। लेकिन अब समय बदल गया है। पहले के तुलना में अब गाड़ियों की कीमत आम इंसान के बजट के अंदर बैठ गया है। जिसके चलते आज हर कोई फोर व्हीलर चल सकता है।

   

पिछले दो दशक में भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में बहुत सारे बदलाव आए हैं। लेकिन अभी भी एंबेसडर का जगह कोई नहीं ले पाया है। 2014 के अंत में इस गाड़ी की प्रोडक्शन बंद कर दिया गया था। लेकिन सुनने में आ रहा है एक बार फिर से सफेद कलर की यह गाड़ी दौड़ते हुए दिखेगी।

असल में मारुति सुजुकी जैसे कंपनियों के आने से एंबेसडर की डिमांड बहुत कम हो गई थी। यह कंपनियां सस्ते में गाड़ी लांच करने लग गए थे। इस वजह से एंबेसडर की बिक्री बहुत कम हो गई थी। और इस वजह से कंपनी को एंबेसडर की प्रोडक्शन बंद करना पड़ा था। लेकिन एक बार फिर से इस गाड़ी को लॉन्च करने के बारे में सोचा जा रहा है। सुनने में आ रहा है, इस पर एकदम नए रूप और ढंग में एम्बेसडर को लांच किया जाएगा।

इसी बीच हमें पता चला है, हिंदुस्तान मोटर्स ने किसी यूरोपीय कंपनी के साथ डील किया है। इस कंपनी के साथ मिलकर एंबेसडर को फिर से खड़ा करने के बारे में सोच रहे हैं हिंदुस्तान मोटर्स। एमओयू साइन हो चुका है। लेकिन अभी भी हिंदुस्तान मोटर्स ने यूरोपीय कंपनी का नाम सामने लेकर नहीं आया है। ना सिर्फ एम्बेसडर गाड़ी बल्कि स्कूटर भी लॉन्च करने के बारे में सोच रहा है हिंदुस्तान मोटर्स।

और इस काम में इस कंपनी को सहायता करेगा यूरोप की कंपनी। हालांकि हमें उसे कंपनी का नाम सही तरह से नहीं मालूम है। लेकिन ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शायद Peugeot के साथ हिंदुस्तान मोटर्स ने एमओयू साइन किया है।