New Bajaj Avenger 400 : महंगाई के समय में अपना ख्वाइश पूरा करना काफी मुश्किल हो गया है। बहुत सारे युवक सुपर बाइक खरीदना तो चाहते हैं लेकिन ज्यादा कीमत की वजह से खरीद नहीं पा रहे हैं। आप अगर एक नई बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आजका निबंध आपके लिए हैं।
इस निबंध में हम बात करेंगे New Bajaj Avenger 400 के बारे में। एग्रेसिव बॉडी के साथ 400 सीसी का पावरफुल इंजन इसमें जोड़ा गया है। इसके अलावा मॉडर्न फीचर्स का भी भरपूर इस्तेमाल किया गया है। पावर के मामले में यह बाइक रॉयल एनफील्ड की किसी भी मॉडल को धूल चटा सकती है।
New Bajaj Avenger 400 : पावरफुल इंजन
इस बाइक में 399.6 सीसी का पावरफुल इंजन दिया गया है। यह इंजन 14800 RPM में 48.55 बीएचपी पावर और 13200 RPM में 42.5 एनएम टॉर्क उत्पादन करने में सक्षम है।
New Bajaj Avenger 400 : माइलेज
माइलेज के मामले में यह बाइक बहुत शानदार है। कंपनी द्वारा बाइक में पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया गया। इस बाइक में 12.8 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी है। New Bajaj Avenger 400 प्रति लीटर पेट्रोल में 25 किलोमीटर तक माइलेज देने में सक्षम है। 1 घंटे में 88 किलोमीटर के स्पीड से यह बाइक दौड़ सकता है।
New Bajaj Avenger 400 : कीमत
बजाज अपनी इस नई बाइक की कीमत 2 लाख रुपए से शुरू हो कर सकती है।